झुमरीतिलैया : तिलैया व डोमचांच पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. इनके पास से चोरी की चार बाइक बरामद की गयी.
तिलैया थाना में प्रेस वार्ता में एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद ने बताया कि गिरोह के सदस्य पिंटू मेहता (पिता बंशी मेहता, नावाडीह) व सुरेंद्र मेहता उर्फ देवी (पिता गुलाबचंद मेहता, बेहराडीह) को गिरफ्तार किया गया, जबकि इनके साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले विजय मेहता, अजय कुमार व रंजीत कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल नंबर जेएच11जी-2662, डीएल45एजेड-7551, जेएच12सी-2731, जेएच2यू-3661 बरामद की गयी. ये बाइक शहर के झंडा चौक से चोरी की गयी थी.
मोटरसाइकिल की बरामदगी नावाडीह व बेहराडीह से हुई. एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरोह ने जून व जुलाई में छह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें से चार बरामद कर ली गयी है. चोरी की इन घटनाओं में प्रदीप मेहता व पवन मेहता का भी नाम सामने आ रहा है. प्रेस वार्ता में डीएसपी कर्मपाल उरांव, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान भी मौजूद थे.