लापरवाही पर लगायी फटकार

कोडरमा : जिले में लचर विद्युत व्यवस्था व शिक्षा विभाग में सामने आ रही लापरवाही को देखते हुए शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता पर उन्हें जम कर फटकार लगायी. साफ निर्देश दिया कि आम जनों की शिकायत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:14 AM
कोडरमा : जिले में लचर विद्युत व्यवस्था व शिक्षा विभाग में सामने आ रही लापरवाही को देखते हुए शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की. विभागीय अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता पर उन्हें जम कर फटकार लगायी. साफ निर्देश दिया कि आम जनों की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई हो. उन्होंने विद्युत विभाग के इएसइ गोपाल चंद्र सीत को गौरव कुमार की मौत के मामले में हर संभव मदद करने की बात कही.
इएसइ ने बताया कि पहले डेढ़ लाख मुआवजा मिलता था, जो अब ढाइ लाख हो गया है. इसके लिए प्रयास किया जा रहा है. गौरव की बीते दिन डोमचांच पावर सब स्टेशन में काम करने के दौरान मौत हो गयी थी. बैठक में आये उसके पिता उदय लाल ने नौकरी की मांग रखी. साथ ही सवाल उठाया कि आखिर उन्हें दो घंटे बाद गौरव के मृत होने की सूचना क्यों दी गयी.
बैठक के दौरान मंत्री ने जजर्र पोल व तार को बदलने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया. शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री ने मध्याह्न् भोजन की व्यवस्था को और दुरुस्त करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मध्याह्न् भोजन बच्चों को देने से पहले चखना सुनिश्चित किया जाये. मंत्री ने जिले में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी रोक लगाने को लेकर कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया.
उन्होंने झुमरीतिलैया शहर के सुभाष चौक से महाराणा प्रताप चौक तक स्ट्रीट लाइट लगाने व विद्युत कर्मियों को सेफ्टी बेल्ट, ग्लब्स, जूता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने जब एइ हरि मोहन सिंह से गौरव की मौत का कारण पूछा, तो वे कोई जवाब नहीं दे पाये. इस पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. बैठक में उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश, एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसइ पीवी शाही, एडीपीओ नलिनी रंजन मौजूद थे.
डोमचांच के बीएओ निलंबित : रांची. कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने डोमचांच के प्रखंड कृषि पदाधिकारी बाबूलाल प्रसाद को निलंबित कर दिया है. श्री प्रसाद पर पिछले साल बीज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप लगा था. इसी मामले में मुख्यमंत्री ने पूर्व में कोडरमा के जिला कृषि पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को भी निलंबित कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version