17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसन्न सागर जी महाराज का जन्म दिवस मना

झुमरीतिलैया : परम पूज्य गणधराचार्य 108 कुंथु सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एलाचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज का 48वां जन्म दिवस मनाया गया. इस दौरान 1008 नेमि नाथ भगवान की प्रतिमा पर महामष्तिकाभिषेक किया गया. शांति धारा का […]

झुमरीतिलैया : परम पूज्य गणधराचार्य 108 कुंथु सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य एलाचार्य 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन मंदिर में मुनि श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज का 48वां जन्म दिवस मनाया गया.
इस दौरान 1008 नेमि नाथ भगवान की प्रतिमा पर महामष्तिकाभिषेक किया गया. शांति धारा का सौभाग्य अशोक पांडया, पदम सेठी व कमल विनीत सेठी के परिजनों को मिला. निर्वाण लड्डचढ़ाने का सौभाग्य सुरेंद्र छाबड़ा के परिवार को मिला.
नये मंदिर में शांति धारा का सौभाग्य मानिक चंद सेठी को मिला. विशुद्ध सागर जी महाराज ने प्रवचन में कहा कि र्तीथकर का कल्याणक भी मनाना बहुत बड़े पुण्य का कार्य है. भक्तों को भगवान की पूजा करते रहना चाहिए. इसके उपरांत अस्पतालों में फल, हॉरलिक्स, बिस्किट आदि का वितरण किया गया. संध्या पहर आरती हुई.
मौके पर मानिक चंद सेठी, जय कुमार गंगवाल, मनोज, मनीष सेठी, सुरेंद्र झांझरी, इशान सेठी, पदम सेठी, सुरेश सेठी, नवीन सेठी, राजकुमार अजमेरा, ललित छाबड़ा, कमल सेठी, जैन युवक समिति के विकास सेठी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें