12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परिवार नियोजन पखवारा फ्लॉप

जिले में विभाग की ओर से दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम उपलब्धि हासिल हुई कोडरमा बाजार : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाया गया परिवार नियोजन कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम उपलब्धि हासिल हुई है. […]

जिले में विभाग की ओर से दिये गये लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम उपलब्धि हासिल हुई
कोडरमा बाजार : स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलाया गया परिवार नियोजन कार्यक्रम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है. विभाग की ओर से निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम उपलब्धि हासिल हुई है. चाहे बात बंध्याकरण की करें या फिर नसबंदी की. दोनों ही मामलों में स्वास्थ्य विभाग फेल साबित हुआ है.
भले ही परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता रथ चलाया गया था, पर पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी यह कार्यक्रम सफल नहीं हुआ. परिवार नियोजन पखवारा के दौरान 750 महिलाओं का बंध्याकरण होना था, जबकि इसके विरुद्ध मात्र 132 महिलाओं का बंध्याकरण हुआ. इसमें कोडरमा में 44, डोमचांच में 14, मरकच्चो में सात,सतगावां में 38, जयनगर में 16 व सदर अस्पताल में 13 महिला बंध्याकरण शामिल है.
डोमचांच में एक भी एनएसवी नहीं
11 से 24 जुलाई तक चलाये गये परिवार नियोजन पखवारा के दौरान डोमचांच में एक भी एनएसवी (पुरुष नसबंदी) नहीं हुआ. विभाग ने 270 एनएसवी करने का लक्ष्य पूरे जिले में रखा था, जबकि इसके विरुद्ध मात्र 14 एनएसवी हुआ.
इसमें कोडरमा में आठ, डोमचांच में शून्य, मरकच्चो में एक, सतगावां में तीन, जयनगर में एक व सदर अस्पताल में एक शामिल है. यही हाल महिलाओं को लगाये जानेवाले कॉपर टी का भी है. विभाग ने कुल 1710 कॉपर टी लगाने का लक्ष्य रखा था, जबकि मात्र 49 कॉपर टी लगाये जा सके. इसमें कोडरमा में 41, डोमचांच में शून्य, मरकच्चो में शून्य, सतगावां में शून्य, जयनगर में पांच व सदर अस्पताल में तीन शामिल है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel