शहादत दिवस पर याद किये गये चारू मजूमदार

कोडरमा : भाकपा माले करमा ब्रांच कमेटी की बैठक महादेव साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सचिव ईश्वरी राणा, प्रखंड कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह घटवार व तुलसी राणा मौजूद थे. बैठक में माले के प्रथम राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार का 43वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर दो मिनट का मौन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 8:16 AM
कोडरमा : भाकपा माले करमा ब्रांच कमेटी की बैठक महादेव साव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला सचिव ईश्वरी राणा, प्रखंड कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह घटवार व तुलसी राणा मौजूद थे. बैठक में माले के प्रथम राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड चारू मजूमदार का 43वां शहादत दिवस मनाया गया.
इस मौके पर दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक के दौरान ब्रांच कमेटी का गठन किया गया. इसके सचिव महादेव साव, सदस्य महादेव राणा, प्रकाश तुरी, किरण देवी, ललिता देवी, शारदा देवी व अन्नपूर्णा देवी बनाये गये. ब्रांच कमेटी की अगली बैठक चार अगस्त को होगी. इसमें संगठन का विस्तार किया जायेगा. बैठक में पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर रामेश्वर ठाकुर, उमेश कुमार, दशरथ यादव, राजू यादव, शांति देवी, शंकर यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.
मरकच्चो. प्रखंड के चोपनाडीह में भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड सचिव एम चंद्रा ने की. बैठकमें पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड चारू मजूमदार को श्रद्धांजलि दी गयी. एम चंद्रा ने कहा कि अब तक की सरकारों ने माले के आंदोलनकारियों व आंदोलनों को कुचल कर अपनी खामियों को छुपाने का काम किया है. जनता के हक में उठनेवाली हर आवाज को दबाने के लिए सरकार दमनात्मक तरीके से पेश आयी है.
फिर भी कम्युनिस्ट आंदोलनकारियों ने हजारों शहादत देने के बावजूद जनहित में आवाज बुलंद कर सरकार व सरकारी महकमे के गलत मंसूबों पर लगाम लगाने का काम किया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि चार अगस्त को चोपनाडीह चौक पर जनसभा व 16 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय बाराडीह में पार्टी की जेनरल बैठक होगी. मौके पर बहादुर यादव, अशोक यादव, महादेव दास, राजकुमार शर्मा, रामचंद्र यादव, महावीर महतो, विजय दास, परमेश्वर प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version