15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरआर पॉलिसी के लिए लगा शिविर विफल

जयनगर : ग्राम चरकी पहरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन की ओर से शिविर लगाया गया. झारखंड पुनर्स्थापन व पुनर्वास नीति 2008 के तहत जिला प्रशासन की ओर से चिह्न्ति विस्थापित परिवारों को आरआर पॉलिसी के तहत वार्षिक लाभ देने को लेकर शिविर लगाया गया था. दिन भर के जद्दोजहद […]

जयनगर : ग्राम चरकी पहरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में मंगलवार को डीवीसी प्रबंधन की ओर से शिविर लगाया गया. झारखंड पुनर्स्थापन व पुनर्वास नीति 2008 के तहत जिला प्रशासन की ओर से चिह्न्ति विस्थापित परिवारों को आरआर पॉलिसी के तहत वार्षिक लाभ देने को लेकर शिविर लगाया गया था.
दिन भर के जद्दोजहद के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला और शिविर विफल साबित हुआ. शिविर में ग्रामीणों ने मांग रखी कि विस्थापितों की तैयार सूची के मुताबिक उन्हें मेंटेनेंस कंपनी में काम दिया जाये, आर आर पॉलिसी के तहत जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गयी सूची में छूट गये लोगों का नाम जोड़ा जाये. इस पर प्रबंधन के लोगों ने कहा कि प्लांट में नौकरी दे पाना असंभव है, मगर अकुशल श्रेणी में स्थानीय लोगों को मेंटेनेंस कंपनी में काम मिलेगा. छूट गये लोगों का नाम भी सूची में जोड़ा जायेगा.
इस दौरान पंचायत के मुखिया रविशंकर यादव ने कहा कि डीवीसी ने हमेशा विस्थापितों को छलने का काम किया है. जब तक छूट गये लोगों का नाम सूची में फाइनल नहीं होता है, तब तक इस पॉलिसी के लिए आवेदन प्रपत्र भरने की जरूरत नहीं है.
मौके पर डीवीसी के अपर निदेशक एचआर ए इसलाम, एसआइपी प्रबंधन रंजन तिर्की, उप प्रबंधक कांता सोरेन, सहायक अभियंता असैनिक एसके धारा, केटीपीएस के जेइ हरि नारायण, जिला भूअजर्न कार्यालय के अशोक कुमार, आनंद कुमार, शंकर राणा, रमेश कुमार, भीम साव, धीरज कुमार, स्थानीय सुखदेव यादव, बुलाकी यादव, दामोदर यादव, ललित शर्मा, अरुण कुमार यादव, सुनील यादव, सुभाष यादव, उमेश यादव, बसंती देवी, सदन यादव, रीता देवी आदि मौजूद थे. हालांकि बाद में निर्णय लिया गया कि 29 जुलाई को पुन: शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें