अमिताभ कंस्ट्रक्शन के मुंशी को फोन पर मिली थी धमकी
कोडरमा बाजार : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थायी चेकनाका के साथ रोड, पुल-पुलिया व नाली बनाने का काम कर रही अमिताभ कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के मुंशी को बीते दिनों फोन कर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को कोडरमा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद […]
कोडरमा बाजार : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थायी चेकनाका के साथ रोड, पुल-पुलिया व नाली बनाने का काम कर रही अमिताभ कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के मुंशी को बीते दिनों फोन कर छह लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को कोडरमा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है.
मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी वाई एस रमेश ने बताया कि मुंशी अरविंद कुमार वर्मा ने दो अगस्त को कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया था. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनायी गई थी. इसमें कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, एएसआइ लाल बिहारी प्रसाद शामिल थे. मोबाइल लोकेशन से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश ठाकुर (पिता काली ठाकुर, निवासी वार्ड नंबर 19 बरवाडीह गुमो) व महेंद्र यादव (पिता स्व रामधनी यादव, निवासी डोइयांडीह) शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पकड़े गये लोगों का मुख्य सरगना कोडरमा जेल में बंद गोगा राम उर्फ गोगा सरदार तथा नवादा जेल में बंद रूपेश राजवंशी है. दोनों मेघातरी दिबौर निवासी हैं. गोगा राम व रूपेश राजवंशी के कहने पर उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से मोबाइल नंबर 8804360385 व 7677722304 से रंगदारी की रकम मांगी गयी थी.
पहले भी जेल जा चुके हैं अपराधी
एसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपी वर्ष 2007 में डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं.इस कांड में महेंद्र यादव सात वर्ष की सजा काट कर वर्ष 2014 को बाहर निकला था, जबकि मुकेश ठाकुर 14 माह की सजा काट कर निकला था. उन्होंने बताया कि महेंद्र यादव पूर्व में शहर के एक व्यवसायी के यहां चालक के रूप में काम कर चुका है. पिछले माह भी उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी से अन्य अपराधियों ने फोन पर रंगदारी मांगी थी. उक्त मामले में भी मुंशी ने कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया था.
इस मामले के तीन आरोपियों राजकुमार यादव (पिता रूपन यादव, मेघातरी करहरिया), विपिन कुमार रजौली व सत्येंद्र यादव रजौली को जेल भेजा जा चुका है. एसपी ने बताया कि जेल में बंद गोगा राम व रूपेश राजवंशी को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.