Loading election data...

पटना-हटिया एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

रांची/ कोडरमा : पटना से हटिया आ रही पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गयी़ घटना सोमवार रात करीब आठ बजे कोडरमा जिले में गंजडीह-नाथगंज स्टेशन के बीच हुई़ घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ घटना के बाद ग्रांड कोड रूट पर रेल सेवा बाधित हो गयी़ रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 2:28 AM
रांची/ कोडरमा : पटना से हटिया आ रही पटना-हटिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस की दो बोगियां पटरी से उतर गयी़ घटना सोमवार रात करीब आठ बजे कोडरमा जिले में गंजडीह-नाथगंज स्टेशन के बीच हुई़ घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है़ घटना के बाद ग्रांड कोड रूट पर रेल सेवा बाधित हो गयी़ रेलवे अधिकारियों के मुताबिक घटना में जान-माल की क्षति नहीं हुई है़ कई ट्रेनें देर रात तक विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी थी़ अधिकारियों के अनुसार, आवागमन शुरू होने में समय लग सकता है़
कैसे घटी घटना : गंजडीह-नाथगंज स्टेशन के बीच रेलकर्मी क्यूटीवी मशीन बना रहे थे. इसी दौरान शाम पांच बजे अोवरहेड तार पोल सहित गिर गया. बाद में चार पोल अौर गिर गये. इससे चार रेलकर्मी घायल हो गये. उन्हें तत्काल तिलैया के निजी अस्पताल ले जाया गया है.
घटना के बाद इस मार्ग से गुजरनेवाली पुरुषोतम एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें जहां-तहां रुक गयी. पटना से हटिया आ रही सुपर एक्सप्रेस को दूसरी लाइन से गुजारने का निर्णय लिया गया़ इसके लिए ट्रेन को बैक किया जा रहा था़ इसी दौरान ट्रेन की दो बोगी (इंजन से पांचवां और छठा) पटरी से उतर गयी़ घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोबरा बटालियन के जवान को तैनात कर दिया गया है. देर रात तक राजधानी कोडरमा स्टेशन पर खड़ी थी़

Next Article

Exit mobile version