मां की आराधना में लीन रहे भक्त, श्रद्धा उमड़ी
जिले के पूजा पंडालों में उमड़ पड़े भक्त झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात के आठवें दिन शनिवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा की गयी. इस दिन कई श्रद्धालुओं ने उपवास रख पूजा की. पूजा को लेकर अभ्रकांचल का माहौल भक्तिमय हो गया है. सभी पूजा पंडालों में माता के […]
जिले के पूजा पंडालों में उमड़ पड़े भक्त
झुमरीतिलैया : शारदीय नवरात के आठवें दिन शनिवार को पूजा पंडालों में मां दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा की गयी. इस दिन कई श्रद्धालुओं ने उपवास रख पूजा की. पूजा को लेकर अभ्रकांचल का माहौल भक्तिमय हो गया है. सभी पूजा पंडालों में माता के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शनिवार को सभी पंडालों में महाअष्टमी पूजा व कुंवारी कन्याओं की पूजा की गयी. वहीं माता के भोग पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही. शंख ध्वनि व मंत्रोच्चर के बीच मां दुर्गा की आराधना में लोग लीन रहे. श्रद्धालुओं की भक्ति, श्रद्धा व उमंग देखते बन रही है.
शाम में सर्वाधिक भीड़ अड्डी बंगला दुर्गा पूजा, महाराणा प्रताप चौक, बेलाटांड़ व मड़ुआटांड़ पंडाल में देखने को मिली. पूजा पंडालों की ओर जाने वाले रास्ते को दुधिया रोशनी से पाट दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह–जगह बैरिकेटिंग लगायी गयी.