जहां सफाई है, वहां देवता का वास

कोडरमा बाजार : स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग व सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत गुरुवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में हुई. डीएसइ पीवी शाही ने कहा कि जिले के 746 विद्यालयों में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 6:56 AM
कोडरमा बाजार : स्कूली शिक्षा, साक्षरता विभाग व सर्व शिक्षा अभियान के तत्वाधान में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे अभियान की शुरुआत गुरुवार को परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में हुई. डीएसइ पीवी शाही ने कहा कि जिले के 746 विद्यालयों में बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कुछ विद्यालय में शौचालय निर्माणाधीन है.
एडीपीओ नलिनी रंजन ने अभियान में स्वयं सेवी संस्थाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला. राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान के मनोज दांगी ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. मुख्य अतिथि डीडीसी केके ठाकुर ने कहा कि जहां स्वच्छता है, वहीं देवी-देवताओं का वास होता है. उन्होंने कहा कि यह स्वच्छ भारत अभियान की एक कड़ी है. स्वच्छता के लिए हमें अपनी सोच बदलनी होगी और इसे अपनी आदत में शामिल करना होगा.
विशिष्ट अतिथि एसडीओ श्री बरदियार ने बालिकाओं के लिए शौचालय निर्माण पर जोर दिया. डीइओ प्रेम प्रकाश झा ने कहा कि शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है.
उन्होंने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा को गोद लेने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह ने दिया. मौके पर बीइइओ चंडी चरण राम, मरकच्चो के बीइइओ सूर्य प्रसाद, सुशील गुप्ता, कृष्णा मेहता, एपीओ उज्जवल मिश्र, कुमार राज, बीपीओ राधा सिंह, प्रधानाध्यापक रामप्रवेश पांडेय, कार्तिक तिवारी, बबन राम, विरेंद्र तिवारी, धर्मचंद मंडल, अश्विनी कुमार तिवारी, सुदीप स हाय, प्रतीक्षा मिंज, मनोज कुमार, राधेश्याम शुक्ला, दिनेश गोप , समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू आदि मौजूद थे. संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने किया.

Next Article

Exit mobile version