जैन मंदिर में शुरू हुआ मनोकामना पूर्ण विधान
कोडरमा. ऐलाचार्य जैन मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सर्व कार्य रिद्धि सिद्धि मनोकामना पूर्ण विधान शुरू हुआ. यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 24 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ हुई. 25 को महामस्तिकाभिषेक के साथ कलशाभिषेक हुआ. इसमें पार्श्वनाथ की प्रतिमा के […]
कोडरमा. ऐलाचार्य जैन मुनि श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के सानिध्य में दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में सर्व कार्य रिद्धि सिद्धि मनोकामना पूर्ण विधान शुरू हुआ. यह कार्यक्रम 30 अगस्त तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरुआत 24 अगस्त को ध्वजारोहण के साथ हुई. 25 को महामस्तिकाभिषेक के साथ कलशाभिषेक हुआ. इसमें पार्श्वनाथ की प्रतिमा के साथ बाहर से आये संतों की प्रतिमा पर भी कलशाभिषेक किया गया. इस विधान में कुलभूषण रजनी जैन यूपी चक्रवर्ती सुरेश प्रेम झांझरी , सुशील शशि छाबड़ा, जय कुमार गंगवाल, विमल कुमार बड़जात्या के परिवार को शांति धारा का सौभाग्य प्राप्त हुआ.