15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी कार्यालय का घेराव किया गया

कोडरमा बाजार : अखिल भारतीय किसान सभा कोडरमा जिला कमेटी ने विभिन्न सवालों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इसके पूर्व उर्मिला चौधरी क्लिनिक से जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन का पुतला भी दहन किया गया. इस मौके पर भाकपा राज्य सचिव केडी सिंह […]

कोडरमा बाजार : अखिल भारतीय किसान सभा कोडरमा जिला कमेटी ने विभिन्न सवालों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया. इसके पूर्व उर्मिला चौधरी क्लिनिक से जुलूस निकाला गया. प्रदर्शन के बाद जिला प्रशासन का पुतला भी दहन किया गया.
इस मौके पर भाकपा राज्य सचिव केडी सिंह ने कहा कि किसान देश की रीढ़ हैं. बावजूद इसके किसानों के प्रति केंद्र व राज्य सरकार का रवैया उदासीन है. उन्होंने कहा कि अगर किसान टूट जायेगा, तो देश टूट जायेगा. मोदी सरकार काॅरपोरेट घरानों के लिए किसानों से जमीन छीनना चाहती है. वहीं भाकपा जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जिले में यूरिया व डीएपी की कालाबाजारी हो रही है.
प्रकाश रजक व अर्जुन यादव ने कहा कि जिले में उदभव सिंचाई योजना में करोड़ों रुपये खर्च किये गये, मगर एक भी योजना चालू नहीं है. महेश सिंह व चंद्रदेव सिंह ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी पर रोक नहीं लगी,तो आंदोलन और भी तेज होगा. सभा को द्वारिका प्रसाद, कैलाश राम, रामेश्वर चौधरी, पुरुषोत्तम यादव, काली सिंह, छोटेलाल यादव, उमा देवी, शांति देवी आदि ने भी संबोधित किया. इस दौरान 14 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सीएम के नाम उपायुक्त को सौंपा गया. मौके पर प्रसाद्धी यादव, महेश सिंह, त्रिवेणी दास, गोविंद रजवार, अनवर अंसारी, गांगो नायक, राजेंद्र रजक, उषा देवी, सीता देवी, कौशल्या देवी, ब्रह्मदेव राणा, विश्वनाथ दास, बालदेव दास, सकिंद्र कुमार, सुनील कुमार, कामेश्वर पंडित, महादेव यादव, सुनील पंडित, सेवलाल गिरि आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन जिला सहायक मंत्री पुरुषोत्तम यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें