कबाड़ी को बेच दिया 10 लाख का माल

डोमचांच (कोडरमा) : गिरिडीह से तिलैया के लिए चले ट्रक में लोड 10 लाख रुपये के पिग आयरन को ट्रक मालिक सह चालक ने डोमचांच के एक कबाड़ी के पास बेच दिया. शिकायत मिलने पर डोमचांच पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी चालक रामविलास यादव फरार हो गया. वह डाेमचांच स्थित चरकी पहरी का निवासी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2015 7:42 AM
डोमचांच (कोडरमा) : गिरिडीह से तिलैया के लिए चले ट्रक में लोड 10 लाख रुपये के पिग आयरन को ट्रक मालिक सह चालक ने डोमचांच के एक कबाड़ी के पास बेच दिया. शिकायत मिलने पर डोमचांच पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी चालक रामविलास यादव फरार हो गया. वह डाेमचांच स्थित चरकी पहरी का निवासी है. पुलिस ने शिवसागर से कुछ पिग आयरन बरामद किया है. डोमचांच थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
तिलैया भेजा गया था माल : गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी आरडी रोडवेज के मैनेजर कृष्ण लाल यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
इसके मुताबिक, 22 अगस्त को ट्रक (जेएच 12 सी 1520) के मालिक सह चालक रामविलास यादव को अतिवीर इंडस्ट्रीज लिमिटेड यूनिट टू, गिरिडीह से करीब 49 टन 660 किलोग्राम पिग आयरन लोड कर सुपर स्मेलटर लिमिटेड यूनिट टु, तिलैया कोडरमा को भेजा गया था.
माल नहीं पहुंचने पर चालक से मोबाइल पर बात की गयी. चालक ने कहा कि गाड़ी खराब हो गयी है. तीन- चार दिन में ठीक हो जायेगा. इसके बाद चालक ने फोन उठाना ही बंद कर दिया. रोडवेज कर्मियों को सूचना मिली की उक्त ट्रक डोमचांच बाजार के पास अवध किशोर मेहता के कबाड़ी खाने के पास खड़ा है और उससे माल अनलोड किया जा रहा है.
करीब 36 टन माल यहां बेचने के बाद ट्रक तिलैया की ओर निकला. इसी दौरान निरूपहाड़ी के पास वाहन खड़ा कर चालक फरार हो गया. थाना प्रभारी सुधीर कुमार पोद्दार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version