हिंदी दिवस मना

चंदवारा़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढाब में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्कृत शिक्षक रामपुकार ओझा ने किया. हिंदी शिक्षक अखिल मोहन ने हिंदी का स्थान और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. विज्ञान शिक्षक संतोष तिवारी ने कहा कि हमें हिंदी का सम्मान करना चाहिए. विद्यालय के छात्र दीपक व छात्रा ममता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2015 8:58 AM

चंदवारा़ : उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढाब में हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संस्कृत शिक्षक रामपुकार ओझा ने किया. हिंदी शिक्षक अखिल मोहन ने हिंदी का स्थान और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. विज्ञान शिक्षक संतोष तिवारी ने कहा कि हमें हिंदी का सम्मान करना चाहिए. विद्यालय के छात्र दीपक व छात्रा ममता ने हास्य चुटकुला पेश किया. मौके पर कैलाश पंडित, श्यामसुंदर सिंह, मनोज कुमार, शैलेश कुमार आदि मौजूद थे.

नहीं लगा शिविर : जयनगर. गोहाल पंचायत भवन में लगने वाला ऋण शिविर बैंक कर्मियों के नहीं आने से नहीं लगा़ ग्रामीण पंचायत भवन से वापस लौट गये. पंचायत की उप मुखिया तान्या देवी व शिशुपाल सिंह ने पदाधिकारियों के रवैये पर रोष जताया है.

Next Article

Exit mobile version