खैरियत की दुआ मांगी

जिले में शांति व सौहाद्र्र के साथ मना ईद –उल–जोहा कोडरमा : कुरबानी का पाक त्योहार ईद उल जोहा बुधवार को पूरे जिले में शांति व सौहाद्र्र के साथ मनाया गया. सुबह से ही इस पाक अवसर पर मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ दिखी. समाज के सभी लोगों ने अलग–अलग मसजिदों में नमाज अदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 3:10 AM

जिले में शांति सौहाद्र्र के साथ मना ईदउलजोहा

कोडरमा : कुरबानी का पाक त्योहार ईद उल जोहा बुधवार को पूरे जिले में शांति सौहाद्र्र के साथ मनाया गया. सुबह से ही इस पाक अवसर पर मसजिदों में मुसलिम धर्मावलंबियों की भीड़ दिखी. समाज के सभी लोगों ने अलगअलग मसजिदों में नमाज अदा की.

इसके बाद एकदूसरे से गले मिल कर बकरीद की मुबारकवाद दी. जीवन में त्याग बलिदान की प्रेरणा देने वाले इस त्योहार पर हर ओर खुशी दिखी. खुदा की राह में कुरबानी की स्मृति में यह त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार अमन चैन खुशहाली का पैगाम भी देता है.

मान्यता है कि यह त्योहार आपसी मन मुटाव और भेदभाव की भावना मिटा कर मुहब्बत दोस्ती के जज्बे को मजबूत करने की प्रेरणा भी देता है. इस त्योहार को लेकर मुसलिम समाज के लोगों में उत्सुकता है.

बुधवार को झुमरीतिलैया शहर के असनाबाद जामा मसजिद, झलपो ईदगाह, दतरबर मसजिद, अयाज नगर भादेडीह, नवादा बस्ती शाही मसजिद, दर्जीचक्म मसजिद, गुमो बस्ती जामा मसजिद में मुसलिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की. इसके बाद एक दूसरे को गले मिल कर पर्व की बधाई दी. साथ ही देश में अमन शांति की दुआ मांगी.

कोडरमा बाजार.

जिला मुख्यालय में बकरीद का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जलवाबाद स्थित ईदगाह में हाफिज निसार अहमद के नेतृत्व में नमाज अदा की गयी. इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मो शब्बन, समाज सेवी साजिद हुसैन लल्लू, अधिवक्ता वासिफ वख्तावर खान, इरशाद आलम, परवेज आलम, राजू खान, मो नियाज अहमद, मो रिजवान, अमजद खान, खुरशीद आलम, मो सलीम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version