अमन-चैन की दुआ मांगी गयी

जिले में हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद, ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की गयी कोडरमा : जिले में शुक्रवार को अकीदत के साथ बकरीद मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी. लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी़ इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:03 AM
जिले में हर्ष व उल्लास के साथ मनायी गयी बकरीद, ईदगाह व मसजिदों में नमाज अदा की गयी
कोडरमा : जिले में शुक्रवार को अकीदत के साथ बकरीद मनायी गयी. मुसलिम धर्मावलंबियों ने विभिन्न मसजिदों में नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी. लोगों ने गले मिल कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी़
इस मौके पर बकरे की कुरबानी दी गयी़ जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद मसजिद, ईदगाह, बेलाल मसजिद, छतरबर मसजिद व असनाबाद मसजिद के अलावा अन्य जगहों पर नमाज अदा की गयी. इसके अलावा जयनगर, डोमचांच, मरकच्चो, सतगांवा, चंदवारा आदि जगहों पर भी बकरीद शांति व सौहार्द के साथ मनायी गयी़ विधि व्यवस्था को लेकर विभिन्न जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी थी. जलवाबाद ईदगाह में हाफिज निसार अहमद ने नमाज अदा करायी.
मौके पर हाफिज सफिक, मौलाना शहादत, कारी आफताब, राजू खान, सोहेल अहमद, बबन खान, हाजी परवेज, शहनावज हुसैन, पार्षद मो मिस्टर , जलाल उद्दीन, नबी उल्लाह, महताब आलम आदि मौजूद थे. झुमरीतिलैया़ शहर के विभिन्न मसजिदों में शुक्रवार को ईद उल अजहा की नमाज अदा की गयी. भादेडीह स्थित मसजिद के अलावा गुमो व अन्य जगहों पर भी नमाज अदा की गयी.
मौके पर नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष अनवारूल हक, नईम खान, फिरोज खान, गालिब मंसुरी, अलीजान, मास्टर मोनू कुरैशी, खालीक वारसी, टिंकू हक आदि मौजूद थे. सतगांवा़ प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को बकरीद मनायी गयी. बजनिया, मिरगंज ,बासोडीह, माधोपुर, अंगार, जमटोटो, डेबोडीह, राजावर व शिवपुर में बकरीद की नमाज अदा की गयी. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार,थाना प्रभारी संतोष कुमार, एएसआइ विजय सिंह, पुरन टोप्पनो आदि गश्त लगाते रहे़ जयनगर. प्रखंड के कटहाडीह, खेशकरी, गोपालडीह, तरवन, सांथ, इरगोबाद, गरचांच, पातिशालय, टुडमी, कंझियाडीह, बेको, कटीया, तेतरोन आदि मसजिदों में बकरीद की
नमाज अदा की गयी. विधायक प्रो जानकी यादव, बीडीओ रुद्र प्रताप, सीओ बालेश्वर राम,थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, जिप सदस्य बासुदेव यादव, रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख अनीता देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, झाविमो नेता राजू सिंह, प्रमिला वर्णवाल, मालती राणा, अशोक राणा, भाजपा महामंत्री सुधीर सिंह, युवा नेता दामोदार यादव, पंसस अर्जुन चौधरी, मुखिया सतार, शबाना खातून, उप मुखिया शिवकुमार यादव, युवा नेता उमेश यादव आदि ने बकरीद कीबधाई दी़

Next Article

Exit mobile version