केशव जोशी, आदित्य राज व अंकित अव्वल

सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला झुमरीतिलैया. ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला लगाया गया़ इसमें वर्ग चतुर्थ से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मॉडल का विषय पक्षियों का वास स्थान, ईधनों का संरक्षण, चुंबकीय प्रभाव, आधुनिक व प्राचीन धातु क्रम पद्धति, आदर्श ग्राम आदि थे. शिशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2015 12:25 AM
सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला
झुमरीतिलैया. ब्लॉक रोड स्थित शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला लगाया गया़ इसमें वर्ग चतुर्थ से दशम तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. मॉडल का विषय पक्षियों का वास स्थान, ईधनों का संरक्षण, चुंबकीय प्रभाव, आधुनिक व प्राचीन धातु क्रम पद्धति, आदर्श ग्राम आदि थे. शिशु वर्ग में प्रथम केशव जोशी, द्वितीय आशीष कुमार, तृतीय प्रिंयाशु कुमार, बाल वर्ग में प्रथम आदित्य राज, द्वितीय प्रियांशु कुमार, तृतीय ऋषिकेश कुमार, किशोर वर्ग में प्रथम अंकित कुमार, द्वितीय जान्वी कुमारी व तृतीय अंकित वर्मा रहे.
सफल विद्यार्थी 13 व 14 अक्तूबर को सरस्वती विद्या मंदिर बाघमारा में आयोजित प्रांतीय विज्ञान मेला में भाग लेंगे. निर्णयक मंडली में रामलखन सिंह यादव महाविद्यालय के रसायन विज्ञान के व्याख्यता प्रो के के कमल व जीव विज्ञान के व्याख्यता रामवतार केसरी थे़ किशोर वर्ग पत्र वाचन में शिवानी जोशी विजेता रही. मौके पर विद्यालय प्रबंधन के संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव राम रतन महर्षि, प्रधानाचार्य रंजीत सिंह, आचार्य रंगनाथ पाठक, हरिशंकर प्रसाद, सिद्धि प्रसाद, ब्रजेश कुमार, राजेश्वर सिंह, प्रभात कुमार, उमेश कुमार, रूबिता सिन्हा, रबिता उपाध्याय, पदमावती सिंह, संगीता कुमारी, कृष्ण चंद्र कन्हैया, आनंद प्रकाश, आनंद कुमार सिन्हा, अरुण कुमार, संजय कुमार, रंजीत पांडेय, राजेंद्र तिवारी आदि मौजूद थे. संचालन विज्ञान प्रमुख आचार्य शंकर गोपाल ने किया.

Next Article

Exit mobile version