22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेड़ों को बचाने का लिया संकल्प

कई स्कूलों के बच्चों ने पर्यावरण विषय पर प्रभातफेरी निकाली टाटीझरिया : दूधमटिया वन में रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला का आयोजन बुधावर को किया गया. मौके पर वृक्षों की पूजा-अर्चना की गयी. वृक्षों में रक्षाबंधन बांध कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पर्यावरणविद् महादेव महतो समेत कई लोगों ने वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा. इससे पूर्व […]

कई स्कूलों के बच्चों ने पर्यावरण विषय पर प्रभातफेरी निकाली

टाटीझरिया : दूधमटिया वन में रक्षाबंधन सह पर्यावरण मेला का आयोजन बुधावर को किया गया. मौके पर वृक्षों की पूजा-अर्चना की गयी. वृक्षों में रक्षाबंधन बांध कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. पर्यावरणविद् महादेव महतो समेत कई लोगों ने वृक्षों में रक्षा सूत्र बांधा. इससे पूर्व गांवों व स्कूलों से पर्यावरण विषय पर प्रभातफेरी निकाली गयी. जो भ्रमण करते हुए दूधमटिया वन पहुंची.

अध्यक्षता कमल प्रसाद मेहता व संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मुख्य अतिथि पीसीसीएफ बीसी निगम ने पर्यावरण मेला में घूमकर मुआयना किया. उन्होंने इस मेले की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन अन्य जगहों पर भी होना चाहिए. सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ने भी मुआयना किया. हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाना चाहिए.

तभी पर्यावरण सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा झाविमो नेता चंद्रनाथ भाई पटेल, जदयू नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल समेत कई लोगों ने पर्यावरण पर प्रकाश डाला. इस दौरान कई स्टॉल लगाये गये थे. कार्यक्रम में पर्यावरणविद् महादेव महतो, भाजपा नेता मिथलेश पाठक व सुरेंद्र सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

एडीशन पब्लिक स्कूल टाटीझरिया, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आइएफएनएन इंगलिश स्कूल दारू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमर, विवेकानंद विद्यालय धरमपुर, विष्णुगढ़ इंटर कॉलेज समेत कई विद्यालयों द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल लगाया गया था. कार्यक्रम में विष्णुगढ़, टाटीझरिया समेत कई प्रखंड के गांवों से काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए. सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गयी थी. महिला पुलिस को भी लगाया गया था. प्रत्येक वर्ष सात अक्तूबर को दूधमटिया में वृक्षों का रक्षाबंधन व पर्यावरण मेला का आयोजन किया जाता है. इस दौरान पर्यावरण से संबंधित नृत्य व संगीत भी प्रस्तुत किया गया.

जन कल्याण समिति झुमरा रामदेव खरिका ने अपने टीम के साथ जन कल्याण से संबंधित लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में टाटीझरिया प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. लोगों ने वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प दुहराया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वन सुरक्षा समिति बेरहो व वन विभाग समेत संस्थापक महादेव महतो, अध्यक्ष इंदु महतो, उपाध्यक्ष मूलचंद ठाकुर, सचिव योद्धि प्रसाद यादव, छकन गोप, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मथुरा साव, सुरेंद्र यादव, कामेश्वर पांडेय, अमृत सिंह, इंद्रराम महतो, दिगंबर सिंह, जगदीश चंद्र यादव, शंभु सिंह के अलावे कई लोगों का नाम शामिल है.

मौके पर अपर प्रधान मुख्य संरक्षक पीसी मिश्रा, आरसीसीएफ विक्रम सिंह गौड, सीएफ महेंद्र प्रसाद, डीएफओ सुनील सोरेन, एमके सिंह, एसीएफ राजीव रंजन, पीके अग्रवाल, सुनील कुमार, लालदेव चौधरी, रेंजर डॉ दिनेश कुमार सिंह, प्रमुख ईश्वरचंद यादव, उप प्रमुख उपेंद्र पांडेय, वनपाल भरत तिवारी, विष्णुगढ़ सर्किल के इंस्पेक्टर विजय सिंह, बीडीओ मोनी कुमारी, अंचल अधिकारी के अलावे कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel