डीआरएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, कहा
झुमरीतिलैया : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम बीबी सिंह ने धनबाद से कोडरमा स्टेशन के बीच कई स्टेशनों पर सेफ्टी को लेकर निरीक्षण किया. बुधवार को कोडरमा स्टेशन के आउट डोर सिग्नल के पास रेलवे साइडिंग व रेलवे प्लेटफाॅर्म का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कोडरमा स्टेशन बहुत जल्द हाई-फाई स्टेशन बनेगा.
उन्होंने प्लेटफार्म नंबर दो पर शीघ्र ही लिफ्ट लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि आवश्यकता के अनुरूप रेलवे परिक्षेत्र में चाहरदीवारी की जायेगी. गत दिनों कोडरमा तिलैया, राजगीर नयी रेलवे लाइन निर्माण कार्य में वाहनों को फूंके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह जिम्मेवारी कंस्ट्रक्शन विभाग की है
.
मौके पर सीनियर डीएनटू बी के सिंह, सीनियर डीईएन कोडिनेटर एसके झा, सीनियर डीओएम संजय कुमार, वरीय संरक्षा अधिकारी बीएन लाल, रेल यातायात निरीक्षक अरविंद कुमार सुमन, मनोज कुमार, राकेश कुमार, एसएम एन के सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.
ज्ञापन दिया : डीआरएम बीबी सिंह के कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर रेल कोषांग के सांसद प्रतिनिधि विनोद कुमार सिन्हा ने कोडरमा जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा व रेल न्यायालय की व्यवस्था की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में नगर अध्यक्ष देवनारायण मोदी, युवा मोरचा के अध्यक्ष अजय झा के हस्ताक्षर हैं.
