विवाहिता का शव कुएं से बरामद
जयनगर. थाना क्षेत्र के आल्हो निवासी अनिल यादव की 22 वर्षीय पत्नी ललिता देवी का शव सोमवार की सुबह मेसौंधा के निकट कुएं से बरामद किया गया. वह पिछले दो दिन से लापता थी. इस संबंध में उसके चाचा संतोष यादव व ससुर बलराम यादव ने संयुक्त रूप से जयनगर थाना में एक सनहा दर्ज […]
जयनगर. थाना क्षेत्र के आल्हो निवासी अनिल यादव की 22 वर्षीय पत्नी ललिता देवी का शव सोमवार की सुबह मेसौंधा के निकट कुएं से बरामद किया गया. वह पिछले दो दिन से लापता थी. इस संबंध में उसके चाचा संतोष यादव व ससुर बलराम यादव ने संयुक्त रूप से जयनगर थाना में एक सनहा दर्ज कराया था. सोमवार की सुबह उसका शव कुएं में तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया.