शिक्षक गये प्रशिक्षण में, पठन-पाठन बाधित
डोमचांच : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाराडीह टू में एक शिक्षक होने के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है . शुक्रवार को उक्त शिक्षक पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में भाग लेने चले गये़ इसके बाद विद्यालय में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने दोपहर दो बजे तक बच्चों को पढ़ाया. श्री साहू ने बताया कि […]
डोमचांच : नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बाराडीह टू में एक शिक्षक होने के कारण पठन-पाठन बाधित हो रहा है . शुक्रवार को उक्त शिक्षक पंचायत चुनाव के प्रशिक्षण में भाग लेने चले गये़ इसके बाद विद्यालय में प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मिथलेश साहू ने दोपहर दो बजे तक बच्चों को पढ़ाया.
श्री साहू ने बताया कि यहां वर्ग प्रथम से पंचम तक पढ़ाई होती है. यहां 63 विद्यार्थी पर एक मात्र शिक्षक हैं. उन्होंने बताया कि इस समस्या से शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, उपायुक्त कोडरमा व प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है़