नामांकन को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कई तरह की तैयारी कर रखी है. जिले में दो चरणों में मतदान होना है. प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसमें अपर समाहर्ता सह […]
कोडरमा बाजार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कई तरह की तैयारी कर रखी है. जिले में दो चरणों में मतदान होना है. प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
इसमें अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी जिप प्रत्याशी के कार्यालय कक्ष के समक्ष प्रथम व द्वितीय चरण के लिए जिप प्रत्याशियों के नाम निर्देशन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने के लिए भवन निर्माण प्रमंडल के सहायक अभियंता जॉन डांग को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
वही अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंसस प्रत्याशी के कार्यालय कक्ष के समक्ष कनीय अभियंता जीतेंद्र बहादुर सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है. वही प्रथम चरण के लिए वार्ड पार्षद और मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था संधारित करने को लेकर सीओ/बीडीओ सतगावां कार्यालय के पास बीइइओ कृष्णा प्रसाद, सीओ / बीडीओ डोमचांच कार्यालय के समक्ष सहायक अभियंता अनूप कुमार दास, सीओ / बीडीओ मरकच्चो के कार्यालय के समक्ष जेइ सतीश कुमार वही द्वितीय चरण में उक्त पदों के प्रत्याशियों के लिए होनेवाले नाम निर्देशन के दौरान सीओ / बीडीओ चंदवारा कार्यालय के समक्ष सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मो खालिद हुसैन, सीओ / बीडीओ कोडरमा कार्यालय के समक्ष जेइ वसीम रजा, सीओ / बीडीओ जयनगर कक्ष के समक्ष जेइ बिलकोश खेस को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.
दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति प्रथम चरण के लिए 23 अक्तूबर से पांच नवंबर तक तथा द्वितीय चरण के लिए 29 अक्तूबर से 14 नवंबर तक किया गया है.