मां की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

टाटीझरिया : प्रखंड के कोल्हू, झरपो, टाटीझरिया में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु उत्साह पूर्वक सुबह-शाम महाआरती में शामिल हो रहे हैं. सभी पूजा समितियों द्वारा दशमी के दिन मेला का आयोजन किया गया है. टाटीझरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से अष्टमी की रात भक्ति जागरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 8:27 AM
टाटीझरिया : प्रखंड के कोल्हू, झरपो, टाटीझरिया में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. श्रद्धालु उत्साह पूर्वक सुबह-शाम महाआरती में शामिल हो रहे हैं. सभी पूजा समितियों द्वारा दशमी के दिन मेला का आयोजन किया गया है. टाटीझरिया सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से अष्टमी की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है.
समिति के अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, सचिव बबलू सिन्हा,राजू यादव, मुकेश गुप्ता, महेंद्र यादव,अमन कुमार,मुकेश चौधरी,अमित कुमार आदि पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं.
सार्वजनिक दुर्गा पूजा कोल्हू में भव्य पंडाल बनाया गया है. मां की एक झलक पाने को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पंडाल के साथ ही आसपास में विद्युत सज्जा की गयी है. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार,उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद साहू, संतोष मंडल,जगदेव प्रसाद समेत कई लोग शामिल हैं. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति झरपो में दुर्गा पूजा को लेकर आकर्षक पंडाल बनाया गया है. महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version