ओके….शक्षिक नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाये सवाल
अोके….शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाये सवालप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ कोडरमा जिला इकाई ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रांरभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कई अनियमितता बरती गयी है. […]
अोके….शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर उठाये सवालप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ कोडरमा जिला इकाई ने शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि प्रांरभिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में कई अनियमितता बरती गयी है. बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों द्वारा जाली प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया है. नियुक्ति प्रक्रिया पर उठे सवाल के समाधान के बाद ही जिला स्थापना समिति की बैठक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा है कि वर्ष 2012 मे जेटेट परीक्षा आयोजित होने के बाद जनवरी 2015 में वर्ग एक से पांच के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की गयी. उस समय एक अभ्यर्थी ने 13-13 जिलों में आवेदन दिया था. उत्तरी छोटानागपुर के लगभग सभी जिले के अतिरिक्त गिरिडीह जिला का सबसे न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स था. न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स पर कोटिवार शिक्षक नियुक्ति हो चुकी है. रिक्ति के विरुद्ध मात्र 20 प्रतिशत पद पर ही बहाली हुई. उस न्यूनतम कट ऑफ मार्क्स तक अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण 80 प्रतिशत पद खाली रह गया. जिसे भरने के लिए पुन: एक बार नियुक्ति की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. मगर इस प्रक्रिया में कई सवाल उठ रहे हैं. श्री पांडेय ने आग्रह किया है कि उपरोक्त बिंदुओं पर ठोस कार्रवाई की जाए. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, राज्यपाल, स्कूल शिक्षा व साक्षारता के प्रधान सचिव, आयुक्त उतरी छोटनागपुर प्रमंडल, क्षेत्रिय शिक्षा उप निदेशक हजारीबाग व जिला शिक्षा अधीक्षक कोडरमा को भी दी गयी है.