दो थाना क्षेत्र के विवाद में बहा लोगों का खून संदर्भ : क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में एक दर्जन लोग घायल 28कोडपी2से10मारपीट की घटना में घायल लोग.28कोडपी13घटनास्थल पर लोगों को समझाते एसपी नवीन कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार.28कोडपी14मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी, डीएसपी व अन्य.28कोडपी15घायलों से जानकारी लेते एसपी नवीन कुमार सिन्हा.28कोडपी16,21घटनास्थल पर पहुंचा दमकल व धुआं को शांत करने की कोशिश करता कर्मी.28कोडपी17इस तरह बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गयी थी महिलाएं.28कोडपी18,19रांची-पटना रोड पर जाम के कारण फंसे वाहन.28कोडपी20पुलिस गिरफ्त में मुख्य आरोपी मोहन यादव.पहले पहुंची चंदवारा पुलिस पर आरोपियों को पकड़ कर छोड़ने का आरोपसूचना के एक घंटे बाद पहुंची तिलैया थाना पुलिस प्रतिनिधि, कोडरमा तिलैया थाना क्षेत्र के लालमन दिग्थु मंझलीडीह में बुधवार सुबह को लोगों का खून दो थाना क्षेत्र के विवाद में ज्यादा बहा. क्रिकेट मैच में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद बुधवार को जब हरली बिरसोडीह व अन्य जगहों से वाहनों पर सवार होकर लोग पहुंचे व प्रभु यादव के बेटे को खोजते हुए मारपीट शुरू की, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंदवारा थाना पुलिस को दी. पुलिस थोड़ी देर में पहुंची व दोनों पक्षों को शांत करा वाहनों पर सवार होकर आये मोहन यादव व अन्य लोगों को थाना की ओर ले गयी. गांव के लोगों का आरोप है कि इसके कुछ ही देर बाद ही उक्त लोग चार वाहनों पर सवार होकर आये और फिर से मारपीट शुरू कर दी. लोगों ने चंदवारा पुलिस पर आरोपियों को छोड़ने व संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. लोगों का यह भी आरोप है कि बाद में जब फिर विवाद हुआ, तो चंदवारा थाना पुलिस ने कह दिया कि तिलैया थाना क्षेत्र का मामला है. सुबह आठ बजे तिलैया थाना पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस एक घंटा बाद पहुंची. आरोपियों ने चंदवारा पुलिस के सामने ही पुन: आकर मारने की धमकी दी थी. उक्त लोग बोलेरो नंबर जेएच-12डी-5115 व जेएच-12एफ-2073 के अलावा एक बिना नंबर की आल्टो व एक अन्य वाहन से आये थे.जाम हटाने में अधिकारियों को करनी पड़ी मशक्कतघटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया़ पहले चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन पहुंचे़ इसके बाद पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा, एएसपी नौशाद आलम, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान व अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मुख्य आरोपी मोहन यादव को घटनास्थल पर लाने की मांग कर रहे थे़ मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी पर माने लोगजाम लगा कर बैठे महिला व पुरुषों को समझाने के लिए अधिकारियों के साथ ही विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, चंदवारा प्रमुख महेंद्र यादव, कांग्रेस नेता शंकर यादव, राजकुमार यादव सहित कई लोग लगे थे, लेकिन लोग नहीं मान रहे थे़ पुलिस ने जबरन जाम हटाने का प्रयास किया, तो एक महिला ने लाठी उठा दी. बाद में एसपी ने गांव के पांच लोगों को गिरफ्तार आरोपी को देखने के लिए कोडरमा थाना भेजा. जब वहां से फोन पर बताया गया कि मोहन यादव गिरफ्तार हो गया है, इसके बाद लोगों ने जाम हटाया़ एसपी के बाद पहुंचे तिलैया थाना प्रभारीघटनास्थल पर चंदवारा थाना प्रभारी के बाद एसपी खुद पहुंचे. इसके बाद अन्य पुलिस पदाधिकारी, लेकिन एसपी के पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद तिलैया थाना प्रभारी घटनास्थल पर सिविल ड्रेस में पहुंचे. यही हाल फायर बिग्रेड की गाड़ी का रहा. दोनों थाना प्रभारी को फटकार एसपी नवीन कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर ही तिलैया थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान व चंदवारा थाना प्रभारी वकार हुसैन को फटकार लगायी़ श्री सिन्हा ने दोनों से कहा कि अगर आप लोग सीमा विवाद में नहीं उलझते व समय पर कार्रवाई करते तो ऐसी घटना नहीं होती. एसपी ने कहा कि अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. जांच के बाद थाना प्रभारियों पर भी कार्रवाई होगी.इनके बीच हुआ था विवादछोटकी जोंगी में मंगलवार को क्रिकेट मैच के दौरान बोरो खिलाड़ी विरेंद्र कुमार व अन्य के साथ जोंगी के सुनील कुमार यादव व गौतम कुमार के साथ मामूली विवाद हुआ था. घायल विरेंद्र ने सदर अस्पताल में बताया कि सुनील व गौतम की रिश्तेदारी मोहन यादव के साथ है. सुनील व गौतम ने भी मारपीट की. दोनों ओर से प्राथमिकी, चार गिरफ्तार झुमरीतिलैया. हिंसक झड़प के मामले में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. तिलैया पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें मोहन यादव, कृष्णा यादव निवासी हरली बिरसोडीह, पवन यादव व सुनील यादव निवासी झुमरी शामिल हैं. एक पक्ष के विरेंद्र यादव पिता प्रभु यादव ने आवेदन देकर मोहन यादव व अन्य पर आरोप लगाया. गांव आकर मारपीट करने, हथियार से वार करने आदि आरोप लगाये गये़ वहीं दूसरे पक्ष के मोहन यादव ने दर्ज कराये गये मामले में कहा है कि झगड़े को लेकर समझौता कराने अपनी गाड़ी से उक्त गांव जा रहे थे. इसी दौरान लोगों ने उनकी गाड़ी राेक कर मारपीट की और गाड़ी में आग लगा दी.
BREAKING NEWS
दो थाना क्षेत्र के विवाद में बहा लोगों का खून
दो थाना क्षेत्र के विवाद में बहा लोगों का खून संदर्भ : क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद मारपीट में एक दर्जन लोग घायल 28कोडपी2से10मारपीट की घटना में घायल लोग.28कोडपी13घटनास्थल पर लोगों को समझाते एसपी नवीन कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार.28कोडपी14मौके पर पहुंचे एसपी, एएसपी, डीएसपी व अन्य.28कोडपी15घायलों से जानकारी लेते एसपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement