सुखाड़ को लेकर झामुमो ने दिया धरना

सुखाड़ को लेकर झामुमो ने दिया धरना जिले में कम बारिश होने के कारण 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल नष्ट हो गयी : अशोकराज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा, कोडरमा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग 29कोडपी33धरना पर बैठे झामुमो के लोग.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारझामुमो जिला कमेटी ने सुखाड़ की मांग को लेकर गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:55 PM

सुखाड़ को लेकर झामुमो ने दिया धरना जिले में कम बारिश होने के कारण 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल नष्ट हो गयी : अशोकराज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा, कोडरमा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग 29कोडपी33धरना पर बैठे झामुमो के लोग.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजारझामुमो जिला कमेटी ने सुखाड़ की मांग को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ केंद्रीय समिति सदस्य अशोक वर्णवाल व गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि जिले में इस वर्ष कम बारिश होने के कारण 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल नष्ट हो चुकी है. किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में सरकार जिला को सुखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं कर किसानों के साथ अन्याय कर रही है. जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने कहा कि पठारी क्षेत्र होने के कारण यहां सिंचाई का मुख्य साधन बारिश है और इस बार बारिश नहीं होने के कारण स्थिति भयावह हो गयी है. जिले को सुखाग्रस्त घोषित करने के वजाय सरकार सिर्फ बैठक कर किसानों को ठग रही है. धरना के उपरांत राज्यपाल के नाम डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें कोडरमा जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने, लचर विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने व सिंंचाई के लिए कूप की व्यवस्था करने की मांग शामिल है़ अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने की़ मौके पर जिला सचिव कामेश्वर वर्मा, केंद्रीय समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण सिंह, संजय पांडेय, इसलाम अंसारी, उमेश राम, रेखा देवी, महिला जिलाध्यक्ष निर्मला तिवारी, अशोक सिंह, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, सुभाष सिंह, गणेश राम, पवन माइकल कुजूर, अर्जुन राम, त्रिवेणी पांडेय, बंशी पंडित, श्वेता मुखर्जी, सुलेमान अंसारी, विनोद कुमार सिंह, सतीश सिंह, विक्रम पासवान, बैजनाथ पासवान, आर के बसंत आदि मौजूद थे़