ओके…बिरसा मुंडा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब वाइबीसी को
अोके…बिरसा मुंडा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब वाइबीसी को फोटो – 29 कोडपी 32फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते सपा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादवहेडलाइन…हार-जीत नहीं, नजरिया मतलब रखता है प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. प्रखंड के इंदरवा में बिरसा मुंडा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चाराडीह की टीम व वाइबीसी झुमरीतिलैया के बीच खेला गया. […]
अोके…बिरसा मुंडा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब वाइबीसी को फोटो – 29 कोडपी 32फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करते सपा विधानसभा प्रभारी गोपाल यादवहेडलाइन…हार-जीत नहीं, नजरिया मतलब रखता है प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार. प्रखंड के इंदरवा में बिरसा मुंडा नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच चाराडीह की टीम व वाइबीसी झुमरीतिलैया के बीच खेला गया. मैच का उदघाटन सपा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी गोपाल यादव ने किया. इस मौके पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होती है. उन्होंने कहा कि खेल में जीत- हार एक अनिवार्य प्रक्रिया है. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासित ढंग से खेल का प्रदर्शन करने की अपील की. नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में वाइबीसी झुमरीतिलैया की टीम ने चाराडीह की टीम को 2-0 से हरा कर मैच जीत लिया. मुख्य अतिथि गोपाल यादव के द्वारा विजेता व उप विजेता टीम के खिलाडि़यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया. मैच को सफल बनाने में रेफरी नागेश्वर राणा, लायंस मैन मेघलाल यादव, पप्पू जी, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रदीप साव ने अहम भूमिका निभायी.