जयनगर में मुखिया के लिए सात नामांकन

जयनगर में मुखिया के लिए सात नामांकन30कोडपी23जयनगर पश्चिमी के मुखिया प्रत्याशी राजकुमार सिंह.30कोडपी24खरियोडीह की मुखिया प्रत्याशी बसंती देवी.30कोडपी25सतडीहा के मुखिया प्रत्याशी रामप्रकाश यादव.30कोडपी26करियावां के मुखिया प्रत्याशी बिहारी यादव.30कोडपी27जयनगर पूर्वी की मुखिया प्रत्याशी आईशा ताज.30कोडपी28जयनगर पूर्वी की मुखिया प्रत्याशी बैबुन निशा.30कोडपी17पिपराडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रमेश यादव.प्रतिनिधि, जयनगर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जयनगर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:24 PM

जयनगर में मुखिया के लिए सात नामांकन30कोडपी23जयनगर पश्चिमी के मुखिया प्रत्याशी राजकुमार सिंह.30कोडपी24खरियोडीह की मुखिया प्रत्याशी बसंती देवी.30कोडपी25सतडीहा के मुखिया प्रत्याशी रामप्रकाश यादव.30कोडपी26करियावां के मुखिया प्रत्याशी बिहारी यादव.30कोडपी27जयनगर पूर्वी की मुखिया प्रत्याशी आईशा ताज.30कोडपी28जयनगर पूर्वी की मुखिया प्रत्याशी बैबुन निशा.30कोडपी17पिपराडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रमेश यादव.प्रतिनिधि, जयनगर पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए जयनगर, चंदवारा व कोडरमा प्रखंड में शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया है. शुक्रवार को निर्वाची पदाधिकारी सीओ बालेश्वर राम के समक्ष मुखिया के लिए सात लोगों ने नामांकन किया. जयनगर पश्चिमी पंचायत से राजकुमार सिंह, खरियोडीह पंचायत से बसंती देवी, सतडीहा पंचायत से रामप्रकाश यादव, करियावां पंचायत से बिहारी यादव, घरौंजा पंचायत से सीताराम दास व जयनगर पूर्वी से बैबुन निशा व आईशा ताज ने नामांकन किया है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रुद्र प्रताप के कार्यालय में 17 लोगों ने नामांकन किया. इसमें 12 महिला व 5 पुरुष हैं. कोडरमा में मुखिया के लिए एक भी नामांकन नहींकोडरमा में पहले दिन मुखिया के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ. वहीं वार्ड सदस्य के लिए तीन लोगों ने नामांकन किया.चंदवारा में मुखिया के लिए दो नामांकनचंदवारा प्रखंड में शुक्रवार को मुखिया के दो लोगों ने नामांकन किया़ पिपराडीह पंचायत से रमेश यादव व थाम से योगेंद्र कुमार पंडित ने नामांकन किया है. वहीं वार्ड सदस्य के लिए एक नामांकन हुआ़

Next Article

Exit mobile version