नीतीश का पुतला फूंका

हुंकार रैली के दौरान हुए विस्फोट का विरोध झुमरीतिलैया : भाजपा ने नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के विरोध में स्थानीय झंडा चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि विस्फोट के बाद भी भीड़ का डटे रहना इस बात का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 4:27 AM

हुंकार रैली के दौरान हुए विस्फोट का विरोध

झुमरीतिलैया : भाजपा ने नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली के दौरान हुए बम विस्फोट के विरोध में स्थानीय झंडा चौक पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. जिलाध्यक्ष प्रकाश राम ने कहा कि विस्फोट के बाद भी भीड़ का डटे रहना इस बात का प्रमाण है कि जनता इस बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है.

वहीं रमेश सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश की सरकार अब नहीं चलनेवाली है. आनेवाले चुनाव में केंद्र और बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी.

इस मौके पर रामचंद्र सिंह, जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, बलवंत सिंह लाम्बा, रमेश हर्षधर, शिवेंद्र नारायण, बीरेंद्र सिंह, जुही दास गुप्ता, नितेश चंद्रवंशी, शशिभूषण प्रसाद, देव नारायण मोदी, विकास जैन, पोखराज राणा, अजय झा, चंदन कुमार, अशोक मेहता, विजय राम, ज्योति पहाड़ी, ललन कुमार, अजय महतो, वासुदेव शर्मा, मीना साव, निरंजन कसेरा, विनोद भदानी, योगेंद्र राम, चंद्रभूषण साव, अमर सिंह, जहीर खान, मो असलम, वसीम खान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version