प्रथम चरण के लिए सेक्टर मजस्ट्रिेट को मिला प्रशक्षिण

प्रथम चरण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला प्रशिक्षण उपायुक्त ने कर्तव्य व दायित्वों की दी जानकारी फोटो – 30 कोडपी 14 व 15सेक्टर मजिस्ट्रेट को कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते उपायुक्त छवि रंजन व प्रशिक्षण में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेटप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:24 PM

प्रथम चरण के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को मिला प्रशिक्षण उपायुक्त ने कर्तव्य व दायित्वों की दी जानकारी फोटो – 30 कोडपी 14 व 15सेक्टर मजिस्ट्रेट को कर्तव्य व दायित्वों की जानकारी देते उपायुक्त छवि रंजन व प्रशिक्षण में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेटप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार प्रथम चरण के पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके कार्यों व दायित्वों की जानकारी दी़ श्री रंजन ने भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाने, संदिग्ध वाहनों को मतदान के दिन जांच करने, विधि व्यवस्था बनाये रखने, मतदान के पूर्व मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने तथा मतदान के दिन अभिवंचित वर्गों और असहाय मतदाताओं को मत डालने में सहयोग करने का निर्देश दिया़ डीसी ने कहा कि मतदान के बाद पुलिस की अभिरक्षा में मत पेटियों को वज्रगृह तक पहुंचायें. डीडब्लूओ अजीत निरल सांगा ने कहा कि पंचायत चुनाव में मत पत्रों का प्रयोग किया जायेगा. सफेद रंग का मत पत्र वार्ड प्रत्याशियों के लिए, गुलाबी मत पत्र मुखिया, हरा मत पत्र पंसस प्रत्याशियों और पीला मत पत्र जिप सदस्य प्रत्याशियों के लिए होगा. प्रशिक्षक अश्विनी तिवारी व उमेश सिन्हा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी प्रकार के प्रपत्रों के निर्माण करने की जानकारी दी. मौके पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी शारदानंद देव, कृषि सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version