झुमरीतिलैया. पूर्व मध्य रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियनों के चुनाव के पहले दिन धनबाद मंडल सहित कोडरमा में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ़ मतदान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चला़ कोडरमा स्टेशन पर बनाये गये बूथ संख्या 10 और 11 पर 840 मतदाताओं में से 588 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ धनबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और पीआरओ अमरेश कुमार व वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी सह चुनाव पदाधिकारी अजित कुमार ने बताया कि मंडल में 33 बूथ बनाये गये हैं, जहां कुल 21,873 रेल कर्मी तीन दिन तक (4 से 6 दिसंबर) मतदान करेंगे़ पहले दिन शाम 5 बजे तक धनबाद मंडल में 10,968 यानी 50.1% मतदान दर्ज किया गया़ मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. केंद्रों कीर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है़ मुख्यालय में बने केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जा रही है़ आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की तैनाती से मतदान शांतिपूर्ण रहा़
पूर्व मध्य रेलवे में मतदान का हाल
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि पहले दिन शाम 5 बजे तक 78,228 पात्र मतदाताओं में से 35,183 (44.97%) ने मतदान किया़ यह संख्या शाम 6 बजे तक और बढ़ी़छह यूनियनों के बीच टक्कर
इस बार चुनाव में छह यूनियनों के बीच कड़ा मुकाबला हो रहा है़ मतदान की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए 738 अधिकारी और कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया में तैनात किये गये हैं. 12 दिसंबर को मतगणना के बाद तय होगा कि किस यूनियन को जीत का ताज मिलेगा़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है