कार्ड से वंचित लोगों ने किया हंगामा
कार्ड से वंचित लोगों ने किया हंगामाफोटो – 3 कोडपी 1हंगामा करते लोगझुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती स्थित स्कूल में वार्ड नं0 2 व 3 के लाभुकों के बीच कार्ड वितरण के दौरान कार्ड से वंचित लोगों ने हंगामा किया. मुन्नी देवी व उर्मिला देवी ने हल्ला मचाते हुए कहा कि कार्ड वितरण में भारी गड़बड़ी हुई […]
कार्ड से वंचित लोगों ने किया हंगामाफोटो – 3 कोडपी 1हंगामा करते लोगझुमरीतिलैया. तिलैया बस्ती स्थित स्कूल में वार्ड नं0 2 व 3 के लाभुकों के बीच कार्ड वितरण के दौरान कार्ड से वंचित लोगों ने हंगामा किया. मुन्नी देवी व उर्मिला देवी ने हल्ला मचाते हुए कहा कि कार्ड वितरण में भारी गड़बड़ी हुई है. जिनके पास सभी सुविधाएं है उनका कार्ड बना है और जिनका बनना चाहिए, उनका नहीं बना है. जब तक सही तरीके से कार्ड नहीं बनेगा, तब तक डीलर को राशन वितरण नहीं करने देंगे. पार्षद आशा देवी व रूबी कुमारी ने बताया कि कुछ लोगों का कार्ड अभी नहीं आ पाया है. वह शीघ्र ही आ जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने फार्म नहीं भरा है उनका फार्म भी भर कर भेजा जायेगा.