हाइवा ने महिला को कुचला, हंगामा

जयनगर : बांङोडीह पावर प्लांट अंतर्गत हो रहे रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला जानकी (पति स्व खेलो मोदी) की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया और एक अन्य पोकलेन मशीन के चालक कमलेश यादव (पटना) तथा त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2013 3:09 AM

जयनगर : बांङोडीह पावर प्लांट अंतर्गत हो रहे रेलवे लाइन निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से एक 50 वर्षीय महिला जानकी (पति स्व खेलो मोदी) की मौत हो गयी.

घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने हंगामा किया और एक अन्य पोकलेन मशीन के चालक कमलेश यादव (पटना) तथा त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज एसएन यादव की पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने वहां खड़े वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में पुलिस ने चालक साइड इंचार्ज को ग्रामीणों से बचाया.

घटना की सूचना पाकर विधायक अमित कुमार यादव, झाविमो नेता प्रो जानकी यादव, माले नेता श्यामदेव यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान डीवीसी के किसी भी पदाधिकारी के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने पर विधायक ने दूरभाष पर डीवीसी के पदाधिकारियों को फटकार लगायी.

लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. नौ लाख रुपये मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

विभिन्न राजनीतिक दल के लोग पहुंचे : घटना की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, बुलाकी यादव, सुखदेव यादव, ललित शर्मा, सुभाष यादव, झाविमो के दामोदर यादव, उमेश यादव, अरुण यादव, खूबलाल यादव, अरविंद यादव, अजरुन चौधरी, रामदेव यादव, माले के विजय पासवान, चंदन वर्णवाल, करियावां की मुखिया अंजनी देवी, कंद्रपडीह के मुखिया प्रतिनिधि धानेश्वर साव आदि घटनास्थल पर पहुंचे.

ट्रक की चपेट में आने से दो घायल : कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत लोकाई इंदरवा के बीच एक ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल के जाने से मोटरसाइकिल सवार झरीटांड़ निवासी बद्री राम उसके पुत्र संतोष साव घायल हो गये.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. मोटरसाइकिल से दोनों अपने गांव से कोडरमा बाजार रहे थे. घटनास्थल पर बगड़ो की ओर से रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version