कार्ड से वंचित लोग अपना फॉर्म भरें : पार्षद
कार्ड से वंचित लोग अपना फाॅर्म भरें : पार्षद झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की पार्षद शांति देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कार्ड से वंचित लोगों से फाॅर्म भरने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, वे अपने डीलर अनूप कुमार गुप्ता व धानेश्वर दास […]
कार्ड से वंचित लोग अपना फाॅर्म भरें : पार्षद झुमरीतिलैया. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर आठ की पार्षद शांति देवी ने विज्ञप्ति जारी कर कार्ड से वंचित लोगों से फाॅर्म भरने की अपील की है. उन्होंने कहा कि जिनका राशन कार्ड नहीं बन पाया है, वे अपने डीलर अनूप कुमार गुप्ता व धानेश्वर दास से फाॅर्म लेकर उसे भरें और नौ नवंबर तक डीलर के पास जमा करें.