जयनगर में मुखिया के लिए 23 नामांकन
जयनगर में मुखिया के लिए 23 नामांकन 5कोडपी21,22,24,25,26 तकजयनगर प्रखंड के मुखिया पद के प्रत्याशी.वार्ड सदस्य पद के लिए हुए 73 नामांकन. जयनगर. दूसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया के लिए 23 लोगों ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बालेश्वर राम के समक्ष नामांकन किया. इसमें कई पूर्व […]
जयनगर में मुखिया के लिए 23 नामांकन 5कोडपी21,22,24,25,26 तकजयनगर प्रखंड के मुखिया पद के प्रत्याशी.वार्ड सदस्य पद के लिए हुए 73 नामांकन. जयनगर. दूसरे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को मुखिया के लिए 23 लोगों ने सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी बालेश्वर राम के समक्ष नामांकन किया. इसमें कई पूर्व मुखिया व एक जिप सदस्य भी शामिल हैं. कटहाडीह से शहजाद आलम, सतडीहा से बासुदेव यादव, अजय चौधरी, राम विनोद यादव, इंद्रदेव यादव, जयनगर पश्चिमी से मिसवा उद्वीन, सदानंद सिंह मल्लू, चेहाल से लजवंती देवी,योगियाटिल्हा से सुलोचना देवी, पिपचो से प्रियंका भारती, ककरचोली से पूर्व मुखिया अंजु देवी, हिरोडीह से पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद यादव, म्तमाय से रफीक मियां, तेतरौन से कमली देवी, डंडाडीह से छोटू साव, बेको से मो शाने अहमद व जयनगर पूर्वी से मोसमात अनवरी ने नामांकन किया. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए 73 लोगों ने बीडीओ रुद्र प्रताप के समक्ष नामांकन किया. इसमें 47 महिला व 26 पुरुष शामिल हैं. जिप सदस्य ने किया मुखिया के लिए नामांकनपिछले पंचायत चुनाव में जयनगर पश्चिमी सीट से चुनाव जीत कर जिप सदस्य बने बासुदेव यादव ने इस बार सतडीहा से मुखिया के लिए नामांकन किया है. जयनगर पश्चिमी सीट महिला आरक्षित होने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है़ हालांकि इस सीट से जिप सदस्य प्रत्याशी के रूप में उनकी पुत्री स्नेहलता देवी ने नामांकन किया है.