मॉडर्न के चार वद्यिार्थी हुए सफल (फोटो)
मॉडर्न के चार विद्यार्थी हुए सफल (फोटो) 5कोडपी29सफल विद्यार्थी.झुमरीतिलैया. जिला स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा उड़ान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. सफल विद्यार्थी आशीष जैन, उपासना सामंता ग्रुप ए में जबकि रौशन व हर्षित कंदोई ग्रुप बी मे सफल रहे. सफल विद्यार्थियो का […]
मॉडर्न के चार विद्यार्थी हुए सफल (फोटो) 5कोडपी29सफल विद्यार्थी.झुमरीतिलैया. जिला स्तरीय आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा उड़ान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के चार विद्यार्थियों ने सफलता हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. सफल विद्यार्थी आशीष जैन, उपासना सामंता ग्रुप ए में जबकि रौशन व हर्षित कंदोई ग्रुप बी मे सफल रहे. सफल विद्यार्थियो का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. सफल विद्यार्थियों को विद्यालय की संचालिका संगीता शर्मा ने बधाई दी है.