ओके…वज्ञिान व योग पर आधारित कला है जादू
अोके…विज्ञान व योग पर आधारित कला है जादू 5कोडपी27जानकारी देते प्रबंधक प्रेम कुमार.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया . बेलाटांड़ दुर्गा मंडप परिसर में जादूगर शंकर सम्राट के जादू शो का उदघाटन उप विकास आयुक्त कौशल किशोर ठाकुर ने किया. मौके पर प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि जादू विज्ञान व योग पर आधारित कला है. यह देश की […]
अोके…विज्ञान व योग पर आधारित कला है जादू 5कोडपी27जानकारी देते प्रबंधक प्रेम कुमार.प्रतिनिधि, झुमरीतिलैया . बेलाटांड़ दुर्गा मंडप परिसर में जादूगर शंकर सम्राट के जादू शो का उदघाटन उप विकास आयुक्त कौशल किशोर ठाकुर ने किया. मौके पर प्रबंधक प्रेम कुमार ने बताया कि जादू विज्ञान व योग पर आधारित कला है. यह देश की 64 कलाओं में सर्वश्रेष्ठ कला है, जो विदेशों में फल-फूल रहा है, मगर यहां लुप्त होते जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह जादू शो 30 दिनों तक दिखाया जायेगा. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष उमेश सिंह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव, पिंटू कुमार पांडेय सहित कई लोग शामिल थे. यह शो छह नवंबर से प्रतिदिन संध्या छह बजे से शुरू होगा.