आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा में सेक्रेड व डीएवी का शानदार प्रदर्शन

आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा में सेक्रेड व डीएवी का शानदार प्रदर्शन 7कोडपी2सफल सेक्रेड हर्ट स्कूल के छात्र.कोडरमा. जिला स्तर पर आयोजित आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा उड़ान में सेक्रेड हर्ट स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सेक्रेड हर्ट स्कूल के आकाश कुमार व कृष वर्णवाल ने तीनों लेवल की परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:30 PM

आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा में सेक्रेड व डीएवी का शानदार प्रदर्शन 7कोडपी2सफल सेक्रेड हर्ट स्कूल के छात्र.कोडरमा. जिला स्तर पर आयोजित आइटी टैलेंट सर्च परीक्षा उड़ान में सेक्रेड हर्ट स्कूल व डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. सेक्रेड हर्ट स्कूल के आकाश कुमार व कृष वर्णवाल ने तीनों लेवल की परीक्षा पास कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाइ किया है. प्रतियोगिता में कुल 80 छात्र शामिल हुए थे. चयनीत बच्चे 14 नवंबर को रांची में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे. प्राचार्य शैलेश कुमार ने दोनों छात्रों को बधाई दी़ मौके पर निदेशक प्रमोद कुमार, दीपक सर्राफ, राकेश पांडेय आदि थे़ वहीं आइटी प्रतिभा खोज परीक्षा (उड़ान)-2015 में जिला स्तर पर आयोजित द्वितीय दौर परीक्षा में कोडरमा जिले के पीवीएसएस डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरीतिलैया के छह छात्रों का चयन हुआ है. इसमें श्रेणी-अ में आयुष चंद्रा, कक्षा-सप्तम में ग्रेसी भदानी, कक्षा- अष्टम, श्रेणी-ब में शिवम कुमार सिंह, कक्षा-दशम में शिवम कुमार, कक्षा-नवम तथा श्रेणी-स में दीपक कुमार ने सफलता हासिल की़ उक्त छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version