पंसस प्रत्याशियों को भी जानकारी दी गयी
पंसस प्रत्याशियों को भी जानकारी दी गयी 7कोडपी9जानकारी देते सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लु व अन्य.7कोडपी10उपस्थित पंसस प्रत्याशी.बिना अनुमति के नहंीं करे आम सभा : सामान्य प्रेक्षककोडरमा बाजार. बिरसा सांस्कृतिक भवन में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से खड़े पंसस प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी […]
पंसस प्रत्याशियों को भी जानकारी दी गयी 7कोडपी9जानकारी देते सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लु व अन्य.7कोडपी10उपस्थित पंसस प्रत्याशी.बिना अनुमति के नहंीं करे आम सभा : सामान्य प्रेक्षककोडरमा बाजार. बिरसा सांस्कृतिक भवन में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव में सतगावां, डोमचांच व मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से खड़े पंसस प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता की जानकारी सामान्य प्रेक्षक वंदना कुल्लू व व्यय प्रेक्षक दिलीप कुमार मंडल ने दी़ सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का हर हाल में पालन करें. इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जायेगी़ 19 नवंबर को व्यय पंजी का संधारण व्यय कोषांग में अवश्य कराएं. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने भी आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी. मौके पर एडीपीओ नलिनी रंजन, सीटीओ संजय कुमार, शशि पांडेय, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.