उपायुक्त ने खनन विभाग की बैठक की
उपायुक्त ने खनन विभाग की बैठक की कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में खनन विभाग की बैठक हुई. बैठक में खदान व क्रशर संचालक समेत कई लोग मौजूद थे. क्रशर व खदान संचालकों ने चालान निर्गत करने में नियम को लचीला बनाने की मांग की. कई क्रशर व खदान संचालकों ने कहा कि […]
उपायुक्त ने खनन विभाग की बैठक की कोडरमा बाजार. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में खनन विभाग की बैठक हुई. बैठक में खदान व क्रशर संचालक समेत कई लोग मौजूद थे. क्रशर व खदान संचालकों ने चालान निर्गत करने में नियम को लचीला बनाने की मांग की. कई क्रशर व खदान संचालकों ने कहा कि लाइसेंस निर्गत करने में भी नियम को लचीला बनाया जाये़ उपायुक्त ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनीं और अगली बैठक में उचित कार्रवाई तथा नियमसंगत मदद करने का भरोसा दिलाया. मौके पर प्रदूषण, वन विभाग समेत कई विभाग के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.