वद्यिार्थी स्वस्थ और सबल बने
विद्यार्थी स्वस्थ अौर सबल बने 7 कोडपी 21…संबोधित करते विद्यालय के संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंहशिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता7 कोडपी 22… प्रमाण पत्र दिखाती छात्रायेंझुमरीतिलैया. शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन ध्वजारोहन, दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण से हुआ. मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ […]
विद्यार्थी स्वस्थ अौर सबल बने 7 कोडपी 21…संबोधित करते विद्यालय के संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंहशिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता7 कोडपी 22… प्रमाण पत्र दिखाती छात्रायेंझुमरीतिलैया. शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन ध्वजारोहन, दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण से हुआ. मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश पंडित थे. संचालन आचार्य रंजीत कुमार पांडेय ने किया. कार्यक्रम प्रमुख आचार्य ब्रजेश कुमार व सिद्धि प्रसाद थे. पूरी प्रतियोगिता का निर्देशन प्रधानाचार्य रंजीत सिंह ने किया. मुख्य अतिथि डॉ नरेश पंडित ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विद्यालय के सचिव रामरतन महर्षि ने छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य और सबल बनने पर बल दिया. प्रतियोगिता चार भागों में विभाजित थी. किशोर वर्ग कक्षा नवम व दशम के विद्यार्थियों ने गोली-चम्मच दौड़ सहित विभिन्न दौड़ में भाग लिया. प्रथम स्थान पानेवाले प्रतिभागी को स्वर्ण पदक, द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले को रजत पदक व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवालो को कांस्य पदक दिया गया. मौके पर विद्यालय के संरक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, आचार्य शंकर गोपाल, रंगनाथ पाठक, हरि शंकर प्रसाद, राजेश्वर सिंह, प्रभात कुमार, उमेश कुमार, आनंद कुमार सिन्हा, अमर डे, संजय कुमार, राजेंद्र तिवारी, अरुण कुमार, ब्रह्मदेव सिंह चौहान, कृष्ण चंद्र कन्हैया, रूबीता सिन्हा, रविता उपाध्याय, पदमावती सिंह, संगीता कुमारी, श्वेता कुमारी, अल्पा कुमारी, रीतू कुमारी, कैलाश राय सरस्वती के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सिद्धि प्रसाद ने किया.