मालगाड़ी की दो बोगी पलट गयी, हादसा टला

जयनगर : प्रखंड के कंद्रापडीह में हिरोडीह से बांङोडीह प्लांट तक जाने वाली अतिरिक्त रेलवे लाइन पर प्लांट से कोयला उतार कर वापस लौट रही मालगाड़ी की दो बोगी पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. अतिरिक्त रेलवे लाइन पर हुई इस दुर्घटना से रेल यातायात भी बाधित नहीं हुआ.... बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2013 2:13 AM

जयनगर : प्रखंड के कंद्रापडीह में हिरोडीह से बांङोडीह प्लांट तक जाने वाली अतिरिक्त रेलवे लाइन पर प्लांट से कोयला उतार कर वापस लौट रही मालगाड़ी की दो बोगी पलट कर क्षतिग्रस्त हो गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. अतिरिक्त रेलवे लाइन पर हुई इस दुर्घटना से रेल यातायात भी बाधित नहीं हुआ.

बाद में रेलवे के अधिकारियों के पहुंचने पर मालगाड़ी को दुरुस्त किया गया. ज्ञात हो कि दुर्घटना के दौरान 39 बोगी पीछे रह गयी, जबकि 23 बोगी इंजन के साथ आगे चली गयी. वहीं दो बोगी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.