बहू व बेटी के रूप में सेवा करूंगी : मीना
बहू व बेटी के रूप में सेवा करूंगी : मीना 8कोडपी10संबोेधित करती जिप सदस्य प्रत्याशी मीना देवी.जयनगर. ग्राम सोनपुरा में जयनगर पश्चिमी की जिप प्रत्याशी मीना साव को जीत दिलाने को लेकर जिप क्षेत्र अंतर्गत तमाय, करियावां, कंद्रपडीह व हिरोडीह के ग्रामीणों ने बैठक कर मीना को जिताने का संकल्प लिया.अध्यक्षता बासुदेव धोबी ने की […]
बहू व बेटी के रूप में सेवा करूंगी : मीना 8कोडपी10संबोेधित करती जिप सदस्य प्रत्याशी मीना देवी.जयनगर. ग्राम सोनपुरा में जयनगर पश्चिमी की जिप प्रत्याशी मीना साव को जीत दिलाने को लेकर जिप क्षेत्र अंतर्गत तमाय, करियावां, कंद्रपडीह व हिरोडीह के ग्रामीणों ने बैठक कर मीना को जिताने का संकल्प लिया.अध्यक्षता बासुदेव धोबी ने की व संचालन कौलेश्वर सिंह ने किया. भाजपा नेता सुरेश यादव ने कहा कि मीना साव ने पहले भी समाज की सेवा करने का काम किया है. मतदाताओं ने यदि मीना को मौका दिया, तो वह एक बेहतर जिप सदस्य बन कर दिखायेगी. वहीं प्रत्याशी मीना साव ने कहा कि वह जिप क्षेत्र की बेटी व बहू दोनों हैं. क्षेत्र के लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रही हूं.मौके पर खूबलाल यादव, कालेश्वर सिंह, अर्जुन सिंह, लक्ष्मण यादव, पप्पू साव,बलराम राणा, मितलाल साव, बाबू चंद्र साव, ईश्वर यादव, देवनारायण साव, मो रउफ, चक्रसुदर्शन, संजय साव, गजाधर राणा, रामदेव विश्वकर्मा आदि थे़