ओके… बाजारों में बिकने लगा घरकुंडा
ओके… बाजारों में बिकने लगा घरकुंडा 8कोडपी1. छोटू सिंह द्वारा बनाया गया घरकुंडा .झुमरीतिलैया. कला मंदिर के समीप घरकुंडा के कारीगर छोटू सिंह ने कई आकर्षक घरकुंडा का निर्माण किया है. दीपावली में घरकुंडा की पूजा को महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान इसकी बिक्री भी खूब होती है. कारीगर ने बताया कि वह पिछले […]
ओके… बाजारों में बिकने लगा घरकुंडा 8कोडपी1. छोटू सिंह द्वारा बनाया गया घरकुंडा .झुमरीतिलैया. कला मंदिर के समीप घरकुंडा के कारीगर छोटू सिंह ने कई आकर्षक घरकुंडा का निर्माण किया है. दीपावली में घरकुंडा की पूजा को महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दौरान इसकी बिक्री भी खूब होती है. कारीगर ने बताया कि वह पिछले कई वर्षो से घरकुंडा बना कर बेच रहा है. इससे बच्चों को बना बनाया घरकुंडा मिल जाता है और कारीगर को मेहनताना मिलता है. उसने बताया कि इस बार मंहगाई का असर साफ झलक रहा है. पिछली बार उसने 100 रुपये से 300 रुपये तक घरकुंडा बेचा था. मगर इस बार मंहगाई के कारण 200 रुपये से 400 रुपये की दर पर घरकुंडा बेचना पड़ रहा है.