14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से छह किलो गांजा बरामद

आरपीएफ कोडरमा ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जाये जा रहा छह किलो गांजा जब्त किया है़ हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़

कोडरमा़ आरपीएफ कोडरमा ने पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से तस्करी कर ले जाये जा रहा छह किलो गांजा जब्त किया है़ हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़ बताया जाता है कि आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक बीएन यादव, आरक्षी अशोक कुमार गुप्ता, अंकेश कुमार प्रतिबंधित सामान के परिवहन की रोकथाम को लेकर जांच कर रहे थे़ इस दौरान कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर ट्रेन नंबर 12801 अप पुरी नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आयी. इस ट्रेन के दिव्यांग कोच की जांच के क्रम में बाथरूम के दरवाजे के पास से एक आसमानी रंग का पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया़ उक्त बैग के बारे में कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने उस पर अपना दावा पेश नहीं किया़ बैग को खोलकर जांच किया गया तो उसमें दो प्लास्टिक में रखा हुआ गांजा पाया गया़ प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनोज कुमार रवि की मौजूदगी में गांजा के दोनों प्लास्टिक के थैला को वजन किया गया तो एक में 2.897 किलोग्राम और दूसरे में 3.051 किलोग्राम कुल 5.948 किलोग्राम गांजा मिला़ बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 59,480 रुपये है़ बरामद गांजा को जीआरपी को सौंप दिया गया है़

आरपीएफ ने शराब के साथ युवक को पकड़ा

कोडरमा. आरपीएफ कोडरमा ने अवैध शराब की खेप के साथ शुक्रवार को गया बिहार के युवक को गिरफ्तार किया़ आरोपी की पहचान हबीपुर थाना चंदौती गया (बिहार) निवासी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार (पिता रमेश यादव) के रूप में हुई है़ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि मेरे नेतृत्व में एएसआई ओपी सिंह, आरक्षी जितेंद्र कुमार, अंकेश कुमार व अशोक कुमार गुप्ता कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या जकर पर गश्त कर रहे थे़ इसी दौरान न्यू फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक को काला रंग के पिठ्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ युवक के कब्जे वाली बैग की जांच की गयी तो उसमें विभिन्न ब्रांड का 11 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई. बरामद शराब व गिरफ्तार आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है़ आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह झारखंड से शराब ले जाकर बिहार में अधिक दाम में बेचता था़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें