मतदान केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : एसपी
मतदान केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : एसपी पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी की 9कोडपी1बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस दौरान विभिन्न कांडों की प्रगति की समीक्षा की गयी़ श्री सिन्हा ने लंबित कांडों […]
मतदान केंद्रों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा : एसपी पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी की 9कोडपी1बैठक में पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को मासिक अपराध गोष्ठी हुई. इस दौरान विभिन्न कांडों की प्रगति की समीक्षा की गयी़ श्री सिन्हा ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. पत्रकारों को श्री सिन्हा ने बताया कि पंचायत चुनाव निष्पक्ष व भय मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना प्रभारियों को कई निर्देश दिये गये. श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के उग्रवाद प्रभावित मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. जनता भयमुक्त होकर मतदान करे. उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए जितने बलों की आवश्यकता है उससे कम बल फिलहाल उपलब्ध है. सरकार से अतिरिक्त बल की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 120 लाइसेंस धारियों ने अपने शस्त्रों को संबंधित थाना में जमा किया है. शेष लाइसेंस धारियों के द्वारा यदि शीघ्र शस्त्र जमा नहीं किया गया,तो उनके विरुद्ध लाइसेंस जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. वहीं डोमचांच थाना अंतर्गत निरू पहाड़ी के समीप शनिवार शाम को इंडसइंड बैंक के एजेंट से हुए 6.85 लाख रुपये की लूट मामले में उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधी शीघ्र पकड़े जायेंगे. मौके पर एएसपी नौशाद आलम, एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद, डीएसपी कर्मपाल उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, तिलैया थाना प्रभारी राज वल्लभ पासवान व अन्य थाना प्रभारी मौजूद थे.