चचेरे मामा ने दुष्कर्म किया, फरार
जयनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम लतबेधवा में चचेरे मामा ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से आरोपी फरार है. लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी है. 17 वर्षीय लड़की अपने गांव पटरिया (थाना मानपुर, जिला गया) से अपने नानी घर ग्राम लतबेधवा आयी थी.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]
जयनगर : थाना क्षेत्र के ग्राम लतबेधवा में चचेरे मामा ने अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद से आरोपी फरार है. लड़की की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी है. 17 वर्षीय लड़की अपने गांव पटरिया (थाना मानपुर, जिला गया) से अपने नानी घर ग्राम लतबेधवा आयी थी.
दो नवंबर की रात उसके चचेरे मामा शत्रुघ्न सिंह (पिता गोपी सिंह) ने जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किसी ग्रामीण की गुप्त सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और पीड़िता को थाना लाया गया. इस संबंध में जयनगर थाना में धारा 376 के तहत शत्रुघ्न सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपी फिलहाल फरार है.