गरीबों का हमेशा ख्याल रखा : रामधन
गरीबों का हमेशा ख्याल रखा : रामधन 13कोडपी2 जनसंपर्क के दौरान जिप सदस्य उम्मीदवार रामधन यादव.डोमचांच. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार रामधन यादव ने शुक्रवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने पुरनाडीह, रायडीह, नवादा, फुलवरिया, बिगहा, धरगांव,केलाखंडहर, ताराटांड, खरखार, लहरियाटांड़, नवलशाही, ऊपरबाद आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन […]
गरीबों का हमेशा ख्याल रखा : रामधन 13कोडपी2 जनसंपर्क के दौरान जिप सदस्य उम्मीदवार रामधन यादव.डोमचांच. डोमचांच भाग तीन से जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवार रामधन यादव ने शुक्रवार को गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने पुरनाडीह, रायडीह, नवादा, फुलवरिया, बिगहा, धरगांव,केलाखंडहर, ताराटांड, खरखार, लहरियाटांड़, नवलशाही, ऊपरबाद आदि गांवों का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ रामधन यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों का ख्याल रखा है. क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराये गये हैं.जनता इसी के आधार पर उन्हें दुबारा मौका दे.मुखिया प्रत्याशी द्वारिका साव ने किया जनसंपर्क13कोडपी8द्वारिका साव.डोमचांच. बगडो पंचायत से मुखिया प्रत्याशी द्वारिका साव ने शुक्रवार को बरहमसिया, चांदशाही, हरिजन टोला, गेठीबाद उत्तरी का दौरा किया. उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ संतोष साव, फोदारी साव, भातु पंडित, रामसहाय ठाकुर, हरिचंद्र साव, पप्पू पंडित, पिंटू ठाकुर, मकसूद मियां, सुबोध कुमार, रंजू साव आदि थे.सुभद्रा देवी ने विकास के नाम पर वोट मांगा तेतरियाडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सुभद्रा देवी ने काराखुट, नेरपुर आदि गांवों का दौरा किया. उन्होंने पंचायत के विकास के नाम पर वोट मांगा. उनके साथ पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, मथुरा पासवान, पवन सिंह, पंकज सिंह, बबुनी सिंह, मदन सिंह, विपिन सिंह, जगदीश यादव आदि थे.