राजकुमार यादव ने किया जनसंपर्क
राजकुमार यादव ने किया जनसंपर्क 13कोडपी11जिप सदस्य प्रत्याशी राजकुमार यादव.मरकच्चो. मरकच्चो भाग संख्या 11 से जिला परिषद प्रत्याशी राजकुमार यादव ने शुक्रवार को डगरनवा पंचायत के अरैया, कटियो, उदालो, डगरनवा, सिमरकुंडी, नावाडीह व देवीपुर पंचायत के देवीपुर, धोबियाडीह, पुरनानगर, मंझलानगर का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुंखी […]
राजकुमार यादव ने किया जनसंपर्क 13कोडपी11जिप सदस्य प्रत्याशी राजकुमार यादव.मरकच्चो. मरकच्चो भाग संख्या 11 से जिला परिषद प्रत्याशी राजकुमार यादव ने शुक्रवार को डगरनवा पंचायत के अरैया, कटियो, उदालो, डगरनवा, सिमरकुंडी, नावाडीह व देवीपुर पंचायत के देवीपुर, धोबियाडीह, पुरनानगर, मंझलानगर का दौरा कर लोगों से समर्थन मांगा़ राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र के चहुमुंखी विकास के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. जनता के सुख-दुख में मैं हमेशा रहा हूं.दौरे के क्रम में उनके साथ कंचन राय, नुनमन सिंह, नकुल यादव, सहदेव राणा, किशोरी यादव, मुरारी राय, बासदेव राय, दीपक सिंह, आनंद सिन्हा, अजय ठाकुर, चंदन सिंह, सत्यनारायण पांडेय, मो. कलीम, कैलाश भारती आदि थे.