सरगना कोडरमा से गिरफ्तार

विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोन देने के नाम पर की थी ठगी रांची : एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करनेवाले गिरोह का सरगना ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ डबलू को कोतवाली पुलिस ने कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के झोपला , शिवनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 6:46 AM
विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत लोन देने के नाम पर की थी ठगी
रांची : एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करनेवाले गिरोह का सरगना ओम प्रकाश प्रसाद उर्फ ओम प्रकाश गुप्ता उर्फ डबलू को कोतवाली पुलिस ने कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के झोपला , शिवनगर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है़ उसने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित कई सरकारी योजना के तहत लोन देने के नाम पर सैंकड़ाे लोगों से ठगी की थी़
इस गिरोह में मधु कुमार, गुलफाम, रवि रंजन पांडेय के खिलाफ आठ अक्तूबर को पवन कुमार विश्वकर्मा व अरुण कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद मधु कुमार, जो पलामू के मनिका थाना के सतबरवा का निवासी है, उसे गिरफ्तार किया गया था़ यह जानकारी कोतवाली एएसपी अशुंमन कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में दी़
क्या है मामला
रांची प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लोन दिलाने के नाम पर बिजनेस फाइनेंसियल ट्रेडिंग सेंटर(बीएफटीसी) के ओमप्रकाश गुप्ता ने करोड़ो रुपये की ठगी की थी़
किशोरी यादव चौक के समीप बीएफटीसी ऑफिस चलाने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने लोन देने के नाम पर आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र सहित शैक्षणिक प्रमाण पत्र ले लिया और लोन देने के नाम पर पवन कुमार विश्वकर्मा से 1.86 लाख,अरुण कुमार गुप्ता से 2.60 लाख, अंशु ज्योति से 1.74 लाख, सुभाष कुमार से 2.25 लाख, अमित रंजन से 1.54 लाख व शोभा कुमारी से 50 हजार रुपये की ठगी सहित सैंकड़ों लोगों से करोड़ो रुपये ठग लिया़ बाद में सभी को अलग-अलग लोन के लिए चेक भी दिया, लेकिन जब सभी चेक को कैश कराने गये तो सभी चेक बाउंस कर गया़ उसके बाद लोगों को पता चला कि वे ठगे जा चुके है़ ठगे गये लोगों ने गुुरुवार को कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी़

Next Article

Exit mobile version